पति व सास कर रहे हैं बहू को प्रताडित पुलिस ने किया अपराध दर्ज
Ajay Namdev-7610528622
बदरा। कोयलांचल नगरी जमुना कॉलरी में पति व सास द्वारा अपनी ही बहू को दहेज के लिए प्रताडित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। नवविवाहिता रूपा मिश्रा पति रवि मिश्रा उम्र 26 वर्ष निवासी जमुना कॉलरी ने अपने पिता लखन द्विवेदी व मां गुलाब द्विवेदी के साथ थाना भालूमाडा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका पति रवि मिश्रा एवं सास किरणलता मिश्रा उसे दहेज के लिए प्रताडित करते हैं और तरह-तरह की यातनाएं देते हैं। रूपा मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उसका मायका ग्राम बगवार थाना धनपुरी जिला शहडोल में है व उसकी शादी 19 जून 2018 में रवि मिश्रा निवासी जमुना कॉलरी के साथ हिंदु रीत रिवाज के साथ हुआ था वह जब जमुना कॉलरी में अपने पति सास व देवर के साथ रहती थी, शादी के बाद एक माह बीतने के बाद से मेरे पति रवि मिश्रा तथा सास किरणलता मिश्रा मुझे ताना मारते थे कि तेरा बाप दहेज में मोटरसाइकिल नहीं दिया है। तब मैं कहीं की मेरे मां पिता हैसियत के मुताबिक जो बन पड़ा वह दिए थे तब भी मुझे काफी प्रताडित किया जाता था। तब इसकी जानकारी मैं अपने माता-पिता को बताई थी तो मेरे माता-पिता समझा दिए थे इसके बाद से मुझे लगातार मेरे पति तथा साथ प्रताडित कर गाली गलौज कर मारपीट कर चुके थे। दिनांक 6 फरवरी 2019 को मेरे पति व सास दोनों मिलकर शाम करीब 7 बजे मुझे घर से निकाल दिए, उस समय पानी बरस रहा था। तब मैं पड़ोस के रतन मित्रा के यहां जाकर पूरी बात बताई तब पड़ोसी रतन मित्र की पत्नी ने अपने मोबाइल से मेरे मायके वालों को इसकी जानकारी दी, फिर पड़ोसी रतन मित्र भी मेरे सास व पति को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं समझे और मुझे 6 नंबर वार्ड में कच्चा मकान किराए से लेकर मुझे मेरी सास अलग कर दी। मेरा पति मेरे साथ ना रहकर मां के साथ रहता है, मैं पड़ोस के मोबाइल से अपने मां पिता को इसकी जानकारी दी। तब आज दिनांक 20 फरवरी 2019 को मेरे पिता लखन द्विवेदी व मां गुलाब द्विवेदी मेरे पास आए उनके साथ थाने में रिपोर्ट करने आई हूं और मेरी सास ने मेरा पूरा जेवर भी रख लिया है तथा पति व सांस मुझे डरा धमका कर लिखा कर ले लिया है कि मेरे द्वारा कोई घटना की जाए तो पति व सास दोषी ना माने जाए मेरे पति तथा साथ धमकी दिए थे कि अगर थाने में रिपोर्ट करेगी तो जान से मार डालेंगे। रूपा मिश्रा की रिपोर्ट पर भालूमाडा पुलिस ने आरोपी पति रवि मिश्रा व सास किरण लता मिश्रा के विरुद्ध दहेज प्रताडऩा का प्रकरण दर्ज करते हुए धारा 498, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।