पत्नी की हत्या पर पती को अंतिम सांस तक की सजा का ऐलान – शहडोल

शहडोल। जिले की एक अदालत ने अपनी पत्नी की हत्या के आरोपी अशोक चौधरी (28) को आखिरी सांस तक जेल की सजा सुनाई है।अभियोजन वकील के मुताबिक, शहडोल के केशवाही चौकी में शिकायत आई थी कि दोषी अशोक ने अपनी पत्नी बबली की 12 मई 2012 की रात घर के बाहर कुल्हाडी से नसृंस हत्या कर  दिया था। पुलिस ने मामले की जांच की और मामले को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई में बुढ़ार स्थित अपर सत्र न्यायाधीश ने पुलिस के साक्ष्यों को सही माना। शुक्रवार को शाम आरोपी को जीवन की अंतिम सांस तक जेल की सजा सुनाई।

You may have missed