पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या

ग्राम तेंदुआढ़ में संदेहास्पद मृत्यु का पुलिस ने किया खुलासा
(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। ब्यौहारी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम तेंदुआड मे मृतक रमेश पटेल पिता भीमसेन पटेल उम्र 50 वर्ष का 20 दिसम्बर की रात्रि 9 बजे संदेहास्पद मृत्यु का खुलासा किया गया। कंधई लाल पटेल निवासी तेदूआंड का 21 दिसम्बर को थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 20 दिसम्बर की रात्रि करीब 10 बजे उसका भतीजा राजेश पटेल उसके घर आकर बताया कि बड़े पापा मेरे पिताजी परछी में पड़े है। बोल-चाल नही रहे हैं। तब जाकर देखा तो रमेश अपने घर की परछी मे खाट के ऊपर लेटा था। उसके गले में जगह जगह खरोंच जैसे निशान है और उसकी मृत्यु हो गई है। पुलिस मर्ग कायम करते हुए धारा 174 जा.फौ. कायम कर थाना प्रभारी अनिल कुमार पटेल को तत्परता के साथ संदेहास्पद मृत्यु का पर्दाफाश करने हेतु निर्देशित किया गया।
टूटी हुई चूडियां बनी साक्ष्य
पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ब्यौहारी श्रीमती उमाकांती आर्मो के कुशल मार्गदर्शन पर उपनिरीक्षक अर्चना धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक जी.डी.तिवारी ,आरक्षक दिनेश शुक्ला, नारेन्द्र उपाध्याय, संजय द्विवेदी के मौके पर पहुंचकर एफ.एस.एल.अधिकारी शहडोल डॉ. एस.पी. सिंह के साथ घटना स्थल निरीक्षण पश्चात मृतक रमेश पटेल पिता भीमसेन पटेल उम्र 50 वर्ष के शव का पी.एम. कराया गया। मृतक के गले में नाखून गडने के निशान एवं मृतक के बिस्तर में टूटी हुई चूडियो के टुकडे एवं मृतक के पुत्र राजेश पटेल तथा साक्षी कंधई लाल पटेल, भीमसेन पटेल वगैरह के कथन आदि से प्रथम दृष्टया अपराध धारा 450,302,34 ता.हि. का घटित होना पाया जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
पत्नी से थे अवैध संबंध
प्रकरण के विवेचना के दौरान मृतक के गले मे नाखून से आये चोटो व मृतक का लड़का राजेश पटेल के द्वारा बताया कि 20 दिसम्बर की रात्रि 9 बजे कमरे के अंदर पढ़ाई करना व मृतक की बचाओ-बचाओ आवाज सुनने पर दरवाजा नही खुलना, बाहर से साकर लगी होना तथा 20 मिनट बाद मृतक की पत्नी देवकी पटेल के द्वारा दरवाजे का साकर खोलने से मृतक की मृत्यु मे देवकी की संलिप्तता की पुष्टी होने व मृतक का झगडा गांव तेंदुआढ़ का ही संतोष पटेल से उसकी पत्नी देवकी के साथ अवैध संबंध को लेकर झगडा मारपीट आये दिन होती रहती थी।
गला दबाकर की हत्या
संदेही देवकी पटेल से पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी देवकी पटेल के द्वारा बताया गया कि संतोष पटेल के मध्य काफी समय से प्रेम संबंध था। जिसके कारण मृतक रमेश पटेल गांव के संतोष पटेल को घर आने व मिलने से देवकी पटेल को मना करता था। इसी बात को लेकर मृतक की पत्नी देवकी पटेल मृतक रमेश पटेल की बातो से तंग आकर 20 दिसम्बर की शाम अपने मोबाइल फोन से आरोपी संतोष पटेल से बात की और दोनो ने मृतक रमेश पटेल को मारने का प्लान बनाते हुए प्लान के मुताबिक रात्रि 09.00 बजे जब मृतक अपने परछी में खाकर सो गया, तब संतोष पटेल और देवकी ने लड़के राजेश के कमरे के दरवाजा का साकर बाहर से लगा कर देवकी तथा संतोष पटेल दोनो ने मिलकर मृतक रमेश पटेल का गला दबाकर हत्या कर दिया।
न्यायालय से पहुंचे जेल
आरोपगण संतोष पटेल एवं देवकी पटेल द्वारा स्वतंत्र साक्षीगण रामकलेश पटेल , रामदरश पटेल के समक्ष 27 साक्ष अधिनियम का मेमोरण्डम लिया गया, मेमोरण्डम के आधार पर आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद कर लिया गया है। आरोपी देवकी पटेल,संतोष पटेल निवासी तेदूआंड के विरूद्ध अपराध घटित करना प्रमाणित पाये जाने पर आरोपीगणो को 23 दिसम्बर को गिरफ्तार कर न्यायालय ब्यौहारी पेश किया गया।
पुरस्कार की घोषणा
उक्त कार्यवाही निरीक्षक अनिल कुमार पटेल, उपनिरीक्षक अर्चना धुर्वे ,सहायक उप निरीक्षक जी.डी.तिवारी ,आरक्षक दिनेश शुक्ला,संजय द्विवेदी,नारेन्द्र उपाध्याय,अनिल सिंह, म.आर.सुरभि ,उर्मलिया, प्रज्ञा पाण्डेय के द्वारा कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त सराहनीय कार्य एवं अंधे कत्ल की गुत्थी को एक दिन मे ही पर्दाफाश किये जाने एवं घटना के आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी एवं घटना मे प्रयुक्त मोबाईल फोन को बरामद कर आरोपीगणो को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जाने पर नगद ईनाम से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।