पार्थ होगें जिला पंचायत सीईओ
(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 25 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये है, जिसमें सीईओ जिला पंचायत शहडोल एस.कृष्ण चैतन्य को अपर आयुक्त नगर पालिका निगम इन्दौर में पदस्थ किया है एवं पार्थ जायसवाल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरसूद जिला खण्डवा को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल का प्रभार सौंपा है।