पीआरटी महाविद्यालय एवं विद्यालय का संयुक्त रूप से सम्पन्न हुआ वार्षिकोत्सव

0

Shubham kori-9039479141,7898119734
अनूपपुर। नगर में संचालित पण्डित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय एवं पण्डित रामगोपाल तिवारी फाउंडेशन पब्लिक स्कूल का संयुक्त रूप से वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम 27 फरवरी को सम्प्पन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह, अध्यक्ष प्राचार्य शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनुपपुर डॉ परमानन्द तिवारी एवं विशिष्ठ अतिथि जयप्रकाश अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के अनुपम छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन से हुआ। पीआरटी ग्रुप के संचालक डॉ देवेन्द्र कुमार तिवारी व समस्त प्राध्यापकों एवं अध्यापकों के द्वारा मंचस्थ अतिथियों का बैच लगाकर श्रीफल, साल एवं पुष्पगुच्छ स्वागत किया।
विधायक ने रखे विचार
महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा मोहक प्रस्तुति दी गयी, वर्तमान संचार क्रांति के पुरोधा स्वर्गीय राजीव गाँधी थे, विधायक ने भारत देश में वर्तमान संचार क्रांति का श्रेय भूतपूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय राजीव गाँधी को देते हुए बताया कि आज कंप्यूटर के आने से हर एक क्षेत्र में क्रांति आयी है, हम हर काम बहुत ही आसानी से एवं प्रभावी ढंग से कर पा रहे हैं। पीआरटी महाविद्यालय ने अपना कार्य अनुपपुर में तब से शुरू किया जब यहाँ के लोग कम्प्यूटर के विषय में ज्यादा कुछ नहीं जानते थे, डॉ. देवेन्द्र कुमार तिवारी ने अनुपपुर में आकर न केवल कम्प्यूटर कालेज खोला बल्कि यहाँ के युवायों के रोजगार के लिए नए राह खोले और आज महाविद्यालय के अथक प्रयास से कम्प्यूटर के अलावा अन्य विषयों की शिक्षा भी यहाँ दी जाती है।
योगदान की प्रशंसा
जैसा की मुझे पता है पीआरटी इंस्टिट्यूट की संस्थाने शहडोल संभाग में कई जगह संचालित है। संचार क्रांति के इस युग में पीआरटी ग्रुप एवं इसके संचालक डॉ. देवेन्द्र कुमार तिवारी के योगदान की मैं प्रशंसा करता हूँ। इस सफर में कहीं भी यदि इन्हे मेरी आवश्यकता होगी मुझे मदद करनें में बेहद खुशी होगी। वही डॉ. परमानन्द तिवारी जी नें कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के साथ विद्यार्थियों के लिए कई योजनायों का क्रियान्वयन करती है जिससे विद्यार्थियों की हर तरह से मदद हो सके। जिले के अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य होंने के नाते यह प्रयास होता कि जिले के सभी शासकीय एवं अशाकीय महाविद्यालय उन्हें पूर्ण निष्ठा से क्रियान्वित करें।
वितरित किये प्रशस्ति पत्र
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुतियां दिये जाने के उपरांत विधायक एवं अतिथियों के द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये। और अंत में स्वल्पाहार के उपरांत कार्यक्रम समाप्त हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन वैद्यनाथ त्रिपाठी सेवा निवृत्त शिक्षक ने की। कार्यक्रम को सफल बनानें में महाविद्यालय के प्राचार्य शिवेंद्र तिवारी, चेयरमेन उमेश कुमार तिवारी, रवि धीमर, अदिति, विभा, सरिता, रजनी मिश्रा के साथ विद्यालय परिवार से प्रधानाचार्य सुधा विश्वकर्मा, प्रांजली, डोली, प्रिया, विजय तिवारी, अमन मलिक इत्यादी की महती भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed