पुलिस के वाहन ने भाजपा मंडल अध्यक्ष के वाहन को मारी टक्कर

0

मंडल अध्यक्ष का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

( रामनारायण पाण्डेय-9993811045)
जयसिंहनगर। अमरकंटक से लौट रहे भाजपा मंडल आमडीह जिला शहडोल के मंडल अध्यक्ष सातिका प्रसाद तिवारी के बोलेरो गाडी से मोबाइल थाना जयसिंहनगर की बुलेरो गाड़ी जा टकरायी। टककर इतना जोरदार था कि मंडल अध्यक्ष जी के गाड़ी के परखच्चे उड़ गए एवं उनका ड्राइवर मुनेश गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय शहडोल रेफर कर दिया गया वहीं श्री तिवारी तथा उनकी पत्नी पुत्री एवं बहन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर में उपचार के लिए भर्ती किया गया है ,जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है ।घटना जयसिंहनगर के पास चूदी नाले के समीप जनवरी को करीब 9ः15 बजे रात्रि की है, ऐसे मे सवाल उठता है कि जब पुलिस ही यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आम आदमी से क्या आशा की जा सकती है? पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से अपेक्षा है कि ऐसे पुलिस कर्मचारियों ऊपर शक्ति से कानूनी कार्रवाई हो ताकि लोगों की विश्वसनीयता पुलिस पर बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed