पुलिस गिरफ्त में बाइक चोर
(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनराम तालाब के पास रहने वाले मोहनलाल गोवानी पिता भीखम दास गोवानी की की मोटरसायकल क्रमांक एमपी 18 एमजी 0989 को अभय कुंज के बाहर 06 जनवरी को खड़ा किया था, किसी अज्ञात चोर ने बाईक पार कर दी, कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था, सीसीटीव्ही और मुखबिर की सूचना के आधार पर चोर की तलाश शुरू की गई, पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने आरोपी हसन खान उम्र 21 वर्ष निवासी इतवारी मोहल्ला नंबर प्लेट निकालकर चोरी की हुई मोटर साईकल से घूम रहा था, मुखबिर की सूचना पर आरोपी को इतवारी मोहल्ले से पकड़ा गया, आरोपी से पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया, आरोपी के पास से मोटर सायकल बरामद कर आरोपी से अन्य चोरी गई मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य वारदात के भी खुलासे हो सके। कार्यवाही पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के निर्देशन एवं कोतवाली प्रभारी के मार्गदर्शन में की गई है।