पुलिस टीम पर हमला डीएसपी समेत 8 जवान शहीद

0

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ी ख़बर आ रही है। बीती रात कानपुर के चौबेपुर थाना इलाके में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर से मुठभेड़ में थाने के डीएसपी समेत आठ जवानों की मौके पर ही मौत हो गई ।शहीदों में तीन सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं हमले में पुलिस के कई जवान गंभीर रूप में जख्मी हुए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस पार्टी कुख्यात बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई थी कानपुर के चौबेपुर में हुई मुठभेड़ के बाद कन्नौज की पुलिस हाई अलर्ट हो गई है जिलेभर की पुलिस अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी व चेकिंग में जुटी हुई है जीटी रोड से निकलने वाले हर आने-जाने वालों पर रखी जा रही है नजर गुजरने वाली सभी गाड़ियों को बारीकियों से चेकिंग किया जा रहा है ।

बताया जा रहा है कि कानपुर के चौबेपुर थाना इलाके में पुलिस ने बिकरु गांव में दबिश दी थी जहां पुलिस हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई थी पुलिस टीम पर हुई जमकर फायरिंग में पुलिस के ही कई असले भी लूट लिए गए हमलावरों ने पुलिस पार्टी के ऊपर हमलावर ने छतों से गोलियां बरसाई गई।
बताया जा रहा है कि गैंगस्टर विकास दुबे ने 2001 में थाने में घुसकर राज्य मंत्री संतोष शुक्ला और पुलिसकर्मी सहित अन्य कई लोगों के ऊपर भी हमला कर दिया था जहां उनकी हत्या हो गई थी मौके पर ही एडीजी कानपुर जोन आईजी रेंज एसएसपी कानपुर समेत कई जनपदों का पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद हो गई।

यह पुलिसकर्मी हुए शहीद

1-देवेंद्र कुमार मिश्र,सीओ बिल्हौर
2-महेश यादव,एसओ शिवराजपुर
3-अनूप कुमार,चौकी इंचार्ज मंधना
4-नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर
5-सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर
6-राहुल ,कांस्टेबल बिठूर
7-जितेंद्र,कांस्टेबल बिठूर
8-बबलू कांस्टेबल बिठूर

वहीं घायल जवानों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed