पुलिस लाइन हाई स्कूल में हुआ विश्व तंबाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस का हुआ आयोजन

0

 

शिरीष नंदन श्रीवास्तव 9407070665

शहडोल। विपनेट, केंद्रीय विज्ञान एवं प्रद्योगिकी मत्रालय के तहत शासकीय हाई स्कूल पुलिस लाइन शहडोल में गठित कल्पना चावला विज्ञान क्लब के द्वारा ऑनलाइन 31 मई विश्व तंबाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाया गया |
क्लब के समन्वयक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि विश्व तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य सावित्री शुक्ला के मार्गदर्शन में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस अवसर पर तम्बाकू उत्पाद के उपयोग में कमी लाने के संबंध में लोगों को जागरूक करने हेतु पहली बार ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया । क्लब द्वारा सभी के लिए आयोजित इस क्विज में सैकड़ों की संख्या में अनेक संस्थाओं के छात्र, शिक्षक एवं अभिवावक के साथ साथ सामान्य जन ने भी भाग लिया | क्विज में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियो को ई सर्टिफिकेट प्रदान किया गया | जनजागरूकता के इस क्विज में तम्बाकू एवं धूम्रपान से होने वाले नुक्सान, बीमारियों के सम्बन्ध में, तम्बाकू में पाए जाने वाले हानिकारक तत्वों के बारे में, तम्बाकू नियंत्रण से सम्बंधित कानून से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए |
लोगों ने पसंद किया – इस ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम को लोगों ने बहुत पसंद किया | पहली बार इस तरह का ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियो को ई सर्टिफिकेट दिया गया एवं उनके प्राप्तांक भी उन्हें तुरंत पता चल गया एवं कौन से प्रश्नों का उन्होंने गलत जवाब दिया था उसके बारे में भी तुरंत जानकारी मिल गई |
इसके अतिरिक्त क्लब द्वारा विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन निबंध, चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया | निबंध प्रतियोगिता में ममता सिंह ने प्रथम, राहुल सिंह ने द्वितीय एवं मोनिका सोंधियाँ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | चित्रकला प्रतियोगिता में वंदना सोंधिया नें प्रथम, लवकेश चतुर्वेदी ने द्वितीय एवं हरिता देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है | स्लोगन प्रतियोगिता में हरिता वनवासी ने प्रथम, लवकेश चतुर्वेदी नें द्वितीय एवं प्रियांशु चतुर्वेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | इस प्रतियोगिता में श्रीमती अनीता पाण्डेय एवं रीता श्रीवास्तव ने निबंध प्रतियोगिता में, आभा सिंह एवं सम्पूर्णा शुक्ला ने चित्रकला प्रतियोगिता में, शक्ति द्विवेदी एवं आभा तिवारी ने स्लोगन प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई एवं ऑनलाइन ही सभी का मूल्यांकन कार्य किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed