पैरा में लगी आग, दो दमकलो ने दो घंटे में आग पर पाया काबू

Ajay Namdev- 7610528622

बीच आंगन में रखी पुआल धू-धू कर जलने से आग की लपट में और धुंए का गुबार आसपास फैल गया। पड़ोसियों सहित परिजनों ने आग बुझाने का प्रयास किया, किसी ने नगरपालिका फायरब्रिगेड और बिजुरी थाना को सूचना दी। प्रभारी सीएमओ व प्रशासनिक अधिकारी तथा कोतमा तहसीलदार पंकज नयन तिवारी ने तत्काल फायरब्रिगेड वाहन के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए, आग लगने के कारण अज्ञात बताए गया हैं। सम्भावना है कि बच्चों ने खेल के दौरान आग लगा दी होगी। तहसीलदार पंकज नयन तिवारी का कहना है कि राजस्व विभाग द्वारा जांच प्रतिवेदन के आधार पर मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। उनका कहना था कि आंगन में लगभग डेढ़ ट्रक पुआल रखा था, इस आगजनी की घटना में आसपास के घरों को नुकसान हो सकता था, लेकिन आग की मिली तत्काल सूचना पर फायरब्रिगेड वाहन के माध्यम से आग को काबू कर लिया गया, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।