पैर फिसलने से महिला आई टे्रन के नीचे, मौके पर मौत
Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। अनूपपुर रेलवे स्टेशन में शुक्रवार को अंबिकापुर-शहडोल यात्री गाडी में एक महिला चलती ट्रेन में अपनी बच्ची को चढ़ाते समय महिला का पैर फिसल गया जिससे महिला टे्रन के नीचे आ गई और उसकी मौत हो गई। जानकारी अनुसार सोहागपुर जिला शहडोल निवासी मृतिका सरोज कोल अपने पति व बच्चों के साथ अनूपपुर एक विवाह में आई हुई थी जो शुक्रवार को लगभग 1 बजे अंबिकापुर-शहडोल टे्रन में भीड होने की वजह से अपनी तीन वर्ष की बच्ची को टे्रन में चढ़ाते समय महिला का पैर फिसल गया और वह टे्रन के नीचे आ गई जिससे महिला दो भागों में बंट गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने प्राइवेट वाहन से जिला चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने उस महिला को मृत घोषित कर दिया।