पैसे लेते शिक्षक को मिला कारण बताओ नोटिस
Ajay Namdev-7610528622
अनुपपुर। बुधवार को सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग अनूपपुर के द्वारा वेंकटनगर शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक उम्मेद सिंह राठौर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। बीते दिनों एक वीडियो मोबाइल व्हाट्सएप वायरल हुआ जिसमें उम्मेद सिंह राठौर शिक्षक के द्वारा विद्यालय के अंदर अतिथि शिक्षकों से अवैधानिक ढंग से पैसा वसूलते/ लेते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि आप भली-भांति जानते हैं कि किसी कर्मचारी अतिथि या व्यक्ति से पैसा लिया जाना नियम विरुद्ध है। यह कृत्य पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही होने के कारण अनुशासनहीनता के श्रेणी में आता है जो मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होने के कारण नियम विरुद्ध है। शिक्षक उम्मेद सिंह राठौर को कारण बताओ सूचना पत्र का संतोष पत्र जवाब पत्र प्राप्ति के 3 दिवस के अंदर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया गया है। आपका जवाब समय सीमा में प्राप्त न होने पर यह मान लिया जाएगा कि आप को अपने समर्थन में कुछ नहीं कहना है। यह मानते हुये आप के विरुद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।