प्रतिष्ठित दवा दुकान में चोरी@ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ बदमाश
प्रतिष्ठित दवा दुकान में चोरी@ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ बदमाश
(अनिल तिवारी)
शहडोल । रविवार की सुबह अज्ञात बदमाश ने संभागीय मुख्यालय के जैन मंदिर के समीप स्थित गोपाल मेडिकल स्टोर नामक प्रतिष्ठित व्यवसाई के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया, घटना की सूचना पुलिस कोतवाली को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
यहां पहुंचने के बाद पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं जिसमें सुबह 4:00 बजे के आसपास अज्ञात बदमाश द्वारा दुकान में घुसने चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
पुलिस ने अपराध की जांच शुरू कर दी है, संभागीय मुख्यालय की सबसे व्यस्त गांधी चौराहे से होते हुए रेलवे स्टेशन जाने वाली इस मार्ग पर चोरी की घटना अपने आप में एक बड़ी बात है हालांकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच में जुट गई है, पुलिस टीम में मुख्य रूप से व्ही डी पांडे और कोतवाली स्टाफ भी मौजूद था, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही आरोपियों के पकड़े जाने का दावा भी किया है।