प्रभारी मंत्री के काफिले में दौड़ रही गाड़िया आपस में भिड़ी, कोई हताहत नही

0

(सुधीर शर्मा-9754669649)
शहडोल। अभी से कुछ देर पहले जिले के प्रभारी मंत्री ओंकार सिंह मरकाम के काफिले में दौड़ रही गाड़िया आपस मे टकरा गई। खबर के मुताबिक घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के रोहनिया टोल प्लाजा के समीप की बताई जा रही है, वही हादसे में पुलिस अधीक्षक कुमार शौरव के वाहन को भी काफी क्षति पहुंची है। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की नही है। गौरतलब है कि प्रभारी मंत्री श्री मरकाम जिले के प्रवास के दौरान जयसिंहनगर एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जहाँ से वे शहडोल की ओर लौट रहे थे तभी रोहनिया के नजदीक ओवरटेक के फिराक में वाहनो में टक्कर हो गई , जिसमे वाहन क्रमांक एमपी 03 ए 3197 समेत अन्य कई वाहनो को क्षति पहुंची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed