प्रियांशु सोनी बने जैतहरी नगर इकाई के अभाविप नगर मंत्री
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। बुधवार को जैतहरी नगर में नगर इकाई के आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक की गई। साथ ही जिसमें संगठन के रचनात्मक कार्यक्रमों की चर्चा की गई व जिसमें प्रियांशु सोनी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जैतहरी नगर इकाई का नगर मंत्री का दायित्व दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से अनूपपुर के जिला संयोजक आशुतोष तिवारी व प्रांत कार्यकारिणी सदस्य वेद श्रीवास जैतहरी, ब्लाक संयोजक प्रदीप राठौर, ब्लाक सह संयोजक राहुल खाटवानी उपस्थित रहे। जिला संयोजक आशुतोष तिवारी द्वारा प्रांशु को बधाई देते हुए संगठन के कार्य को गतिशीलता प्रदान करने की बात कही।