प्रेमिका ने शादी से मना किया तो प्रेमी ने खाया जहर, उपचार के दौरान युवक की मौत
(सुधीर शर्मा-9754669649)
शहडोल। प्रेम में धोखा मिलना एक युवक के बर्दास्त से बाहर हो गया और उसने खुदकुशी कर अपनी जान दे दी। साथ जीने और मरने की कसमें खाने वाली प्रेमिका ने जब शादी से इनकार कर दिया तो मानो प्रेमी पर पहाड़ टूट पड़ा और वह जहर का सेवन कर लिया। खबर है कि प्रेमिका से नाराज युवक जंगल की ओर चला गया था जहां पर उसने आनन-फानन में कनेर का बीज खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जहरीला बीज खाने के बाद युवक की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन डाक्टरो ने युवक की जान नही बचा सके और वह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस खबर से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल यह घटना 24 अप्रैल की है, अमलाई थाना क्षेत्र के साबो गांव में रहने वाले 18 वर्षीय युवक कैलाश महरा पिता गोविंद महरा गांव के ही एक युवती से मोहब्बत करता था और उससे शादी भी करना चाहता था, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था, प्रेमिका ने समाज के भय से शादी से मना कर दिया, जिसके बाद प्रेमी कैलाश ने आत्मघाती कदम उठा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
यह है मामला
अमलाई थाना क्षेत्र के साबो में रहने वाले युवक कैलाश महरा को एक लड़की से प्रेम था और उससे शादी करना चाहता था, संयोग कहा जाए या फिर किस्मत का फेर प्रेमिका एक अन्य जाती से तालुक रखती थी, युवक ने जब युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो वह सामाज के डर से अंतरजातीय विवाह से मना कर दिया, जिससे खफा प्रेमी ने खुदख़ुशी कर लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।