फिप्टी परसेंट चाहिए था रिश्वत, 50 हजार में ही निपट गये सीएमओ व इंजीनियर
फिप्टी परसेंट चाहिए था रिश्वत, 50 हजार में ही निपट गये सीएमओ व इंजीनियर
चंदिया नपा के जिम्मेदार 50 हजार की रिश्वत लेते धराये
लोकायुक्त एसपी की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
चंदिया नगर परिषद में चल रहा था रिश्वत का खेल
(शुभम तिवारी )
भोपाल । बुधवार की शाम लोकायुक्त पुलिस की टीम ने नगर परिषद चंदिया की मुख्य नगर पंचायत अधिकारी श्रीमती रीना राठौर और लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री अशोक कुमार श्रीवास्तव को बिल पास करने के एवज में ठेकेदार मो. आमिर से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही लोकायुक्त रीवा के पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक हितेन्द्र नाथ शर्मा, अरविंद तिवारी, विद्या बारी तिवारी आदि ने की।
फिप्टी परसेंट चाहिए था मैडम को
लोकायुक्त निरीक्षक हितेन्द्र नाथ शर्मा ने बताया कि सिंगरौली के रहने वाले ठेकेदार मो. आमिर नगर पंचायत चंदिया में ठेकेदारी का कार्य करते थे, उनके द्वारा यहां सड़क आदि निर्माण किया गया था, जिसमें उनका 2 लाख 84 हजार रुपये बाकी था, जिसके भुगतान रिश्वत के लिये रोक दिये गये थे, सीएमओ और तथाकथित इंजीनियर द्वारा उक्त बिल पास करने के एवज में फिप्टी परसेंट रिश्वत चाही गई थी, जिसे मो. आमिर ने मन मारकर हाँ किया था और इसकी शिकायत लोकायुक्त को भी कर दी थी, दोनों जिम्मेदारों ने कुछ दिनों पहले ही 2 लाख 84 हजार का भुगतान किया था, जिसमें से 1 लाख 42 उन्हें चाहिए था।
रोका भविष्य का भुगतान
ठेकेदार द्वारा उक्त भुगतान न करने के कारण ठेकेदार द्वारा निर्माण कराये जा रहे स्कूल निर्माण का कार्य भी रूकवा दिया था, लोकायुक्त को शिकायत देने के बाद उन्हीं के निर्देश में बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे सीएमओ आवास पर ठेकेदार ने 50 हजार रुपये रिश्वत के दिये और इसी दौरान लोकायुक्त टीम ने छापा मारते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया, दोनों आरोपियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निरोधक व निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 क के तहत मामला कायम किया है।