फुनगा चौकी अंतर्गत चल रहे जुआ के फड़ में एक छोटी सी कार्यवाही की गई,58 सौ नगद सहित एक मोटरसाइकिल mp 65 ME 3622 जब्त
अनूपपुर/फुनगा
फुनगा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत पयारी क्रमांक 1 के प्राइमरी स्कूल के पीछे गुरुवार की रात जुआ खेले जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई जहां चौकी प्रभारी के द्वारा बल ले कर प्राइमरी स्कूल के पास चल रहे जुआ फड में पुलिस ने धावा बोला जहां घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ा गया जिनके कब्जे से एक पल्सर मोटरसाइकिल mp 65 ME 3622 एवं 58 सौ रुपए नगद सहित कुल माशरूका 95 हजार 800 जप्त किया गया एवं मौके से 5 जुआरियों को पकड़ा गया जिनमें सुनील मांझी, जगदीश केवट, रवि केवट, तीनों निवासी पयारी एवं दो आरोपित नरेंद्र केवट एवं चंद्र प्रकाश उर्फ दादू अमलाई निवासी बताए गए जिन पर पुलिस द्वारा जुआ एक्ट की कार्यवाही करते हुए आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है । कार्रवाई के दौरान चौकी प्रभारी फुनगा सुमित कौशिक सहायक उपनिरीक्षक अमित घारू ,आरक्षक सुजीत सिंह, राकेश कनासे एवं राम कमल तिवारी मौजूद रहे। उक्त कार्यवाही से आसपास के जुआरियों में भय व्याप्त है