बगैर राजा की फौज बनी जिले की पंचायतें
आये दिन कल्याणपुर पंचायत में लटकता रहता है ताला
(शंभू यादव+91 9826550631)
शहडोल। जिले की सोहागपुर जनपद की ग्राम पंचायत बगैर राजा की फौज की तरह काम कर रही है, संभागीय मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत कल्याणपुर में समय से पहले ही जिम्मेदार ताला लगाकर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर लेते हैं, जबकि ग्राम पंचायत के बाहर पंचायत के खुलने और बंद होने का समय सुबह 10.30 बजे से 5 बजे दर्शाया गया है, बावजूद इसके जिम्मेदार दोपहर में ताला लगाकर गायब हो जाते है, ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ है, यहां बैठे जिम्मेदार सचिव जनपद में मीटिंग का हवाला देते हैं, वहीं रोजगार सहायक कम्प्यूटर के काम से बाहर जाने का बहाना बना देते हैं।
परेशान होते ग्रामीण
कल्याणपुर पंचायत में मनमानी कितनी चरम पर है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 10.30 पर खुलने वाला कार्यालय 2 बजे ही बंद हो जाता है, पंचायत में निवासरत ग्रामीण अपनी समस्या और शिकायतें लेकर जब कार्यालय में पहुंचते हैं तो उन्हें अधिकांश ताला ही लटकता मिलता है, मजे की बात तो यह है कि जनपद में बैठे जिम्मेदारों ने पंचायत द्वारा की जा रही इस मनमानी से आंखे मूंद रखी हैं।
कार्यवाही की मांग
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पार्थ जायसवाल ने पहले ही जनपद में बैठे जिम्मेदारों पर मेहरबानी बरती हुई है, जिससे लगभग पंचायतें बगैर राजा की फौज की तरह काम कर रही है, ग्राम पंचायत कल्याणपुर का कार्यालय देर से खुलता है या समय से पहले बंद हो जाता है जबकि इन सबकी जानकारी जनपद सहित जिले के अधिकारियों को भी है, बावजूद इसके कोई भी कार्रवाई ग्रामीणों की परेशानी से सभी आंखे चुराते नजर आते हैं। स्थानीय लोगों ने कलेक्टर सहित संभागायुक्त से मांग की है कि जल्द से जल्द जांच करा दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावे।
इनका कहना है…
मैं अभी मंत्री जी के कार्यक्रम में हूं, थोड़ी देर बाद मुझे बताईयेगा, अगर कार्यालय समय से पहले बंद होता है तो दोषियों पर सख्त कार्यवाही होगी।
पार्थ जायसवाल
सीईओ
जिला पंचायत शहडोल