बच्चों से साझा किये यातायात की धाराएं, नियम, जुर्माने

0

(शुभम तिवारी -7879308359)

निबंध, स्लोगन, रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

शहडोल। 30वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठवें दिन शनिवार को यातायात जागरुकता के अन्तर्गत क्षेत्रीय लीडर ट्रेनर स्काउट एस. नंदन श्रीवास्तव एवं यातायात पुलिस के द्वारा भारत माता हायर सेकण्ड्री स्कूल पाण्डवनगर में 1400 बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर उन्हे यातायात संबंधी विभिन्न धारायें एवं उनमें जुर्माना राशि, सड़क पर चलने के नियम, चौराहों पर सुरक्षित एक ओर से दूसरी ओर जाने में ध्यान रखने योग्य बातें, यातायात संकेत, विभिन्न सुरक्षा उपकरण की जानकारी दी।

वसूला 29 हजार का राजस्व

साथ ही शहर के बाणगंगा तिराहा मे वाहनों की सघन चेकिंग की गई, जिसमें अधिकतर दो पहिया वाहन मे बिना हेल्मेट चलने वाले एवं तीन सवारी बिठाये चालक, चार पहिया वाहन मे शीट बेल्ट न चलाने वाले चालक तथा वाहन संबंधी दस्तावेज पूर्ण न होने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई, इस दौरान बिना हेल्मेट के 14 चालान, 03 सवारी दो पहिया वाहन के 03 चालान एवं अन्य 08 पर चालानी कार्यवाही, कुल 25 वाहनों पर चालानी कार्यवाही के दौरान 29,500 रुपये शासन के खाते मे जमा कराये गये। साथ ही ट्रैक्टर की ट्रालियों मे रिफलेक्टर न होने से होने वाली दुर्घटना को कम करने की उद्देश्य से कई ट्रालियों मे पुलिस विभाग द्वारा रिफलेक्टर लगाये गये। शाम को एन.सी.सी. एवं स्काउट गाईड के बच्चों को राजेन्द्र टाकीज तिराहा, जयस्तम्भ चौक मे पुलिस के साथ सहयोग कर यातायात का सुचारु संचालन करना सिखाया गया। 

बच्चे होंगे पुरस्कृत

सड़क सुरक्षा सप्ताह का औपचारिक समापन 10 फरवरी को होगा, परंतु समापन कार्यक्रम 12 फरवरी को मानस भवन मे दोपहर में आयोजन किया जायेगा। जिसमें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे निबंध, स्लोगन, पेंटिंग, रंगोली एवं एनसीसी/स्काउट गाईड आदि मे भाग लेने वाले बच्चों को पुरुष्कृत किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम 11 फरवरी को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अन्तर्राज्यीय बैठक  कमिश्नर कार्यालय में होने से 12 फरवरी को किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed