नहीं था महिला को कोरोना

(Amit Dubey+8818814739)
शहडोल। शनिवार की दोपहर जिला चिकित्सालय में भर्ती हुई धनपुरी नगर पालिका की वार्ड नंबर 24 में रहने वाली महिला दीपिका पाल की आज रविवार की सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर मौत हो गई, इस मामले में कल से अब तक यह माना जा रहा था कि महिला कोरोना वॉयरस से ग्रसित है और उसे कोविड-19 नामक बीमारी हो गई है। चूंकि महिला के सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं आई थी, इस कारण एहतियात के तौर पर पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा था, अभी से कुछ देर पहले इंडियन कॉउनसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट जबलपुर से आई रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग शहडोल ने इस बात का खुलासा किया कि महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई है। महिला कोरोना वॉयरस से ग्रसित नहीं थी।

इन्फ्लूएंजा-ए से पीडि़त थी महिला

बीमारी के लक्षणों को देखकर कयास लगाये जा रहे थे कि महिला कोरोना पीडि़त हो सकती है, रविवार को आईसीएमआर ने जो रिपोर्ट जारी कि उसमें दीपिका यादव की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई, बल्कि वह इन्फ्लूएंजा-ए से पीडि़त थी, आईसीएमआर के मुताबिक यह आम वॉयरल इंफेक्शन हैं, जो कि घातक होता है, जो कि मौत की ओर भी ले जा सकता है, हाई रिस्क ग्रुप में पाया जाता है। जो कि बुखार के जरिए फेफड़े, नाक और गले में फैलता है। जो कि बड़े बच्चो, वयस्क, गर्भवती महिलाओं के साथ ही विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों को अपने चपेट में ले लेता है और युमिनिटी सिस्टम को कमजोर करते हुए मौत के मुहाने तक ले जाता है।

(कृपया शेयर करिये)

http://halehulchal.com/कोरोना-संदिग्ध-महिला-की-म/

http://halehulchal.com/आधी-रात-1210-बजे-रखा-था-वेंटिले/

http://halehulchal.com/फेफड़ों-से-पानी-निकालने-क/

http://halehulchal.com/कोरोना-संदिग्ध-महिला-की-र/

http://halehulchal.com/कोरोना-की-दस्तक-से-घबराया/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed