बदरा में आंगनबाडी केन्द्र में हुई चोरी
Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत नगर हो या गांव पुलिस की गस्ती एवं सूचनातंत्र पूरी तरह विफल नजर आ रहा है। क्षेत्र में हो रहे लगातार लूट एवं चोरी की वारदातों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है। कोई दिन ऐसा नही जा रहा हो जब पुलिस के सामने लूट एवं चोरी की सूचना न आती हो। चोरी का नया मामला बदरा में सामने आया है जहां चोरों ने आंगनबाडी केन्द्र को भी नहीं छोडा। 11 मई की रात मेंं केन्द्र का ताला तोड़ते हुये रखे सामग्री, बर्तन और अन्य कीमती समानों को चोरी कर चंपत हो गये। 12 मई रविवार को चोरी का पता चलने पर सीता पांडे पति मोलाई पांडे के द्वारा भालूमाडा थाना मेंं अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 आईपीसी का केस दर्ज किया गया।