बिजुरी को बनाएं परीक्षा केंद्र- डॉ.परमानंद तिवारी
माधुरी गुप्ता संवाददाता
अनूपपुर /शासकीय महाविद्यालय बिजुरी के नवीन भवन में जुलाई 2021 से विभाग द्वारा अधिकार प्राप्त कर शैक्षणिक गतिविधियां करा दी गई है उस का लोकार्पण मा. मोहन यादव उच्च शिक्षा विभाग मंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा किया गया था लोकार्पण के अवसर पर छात्रों ने परीक्षा केंद्र बिजुरी में बनाए जाने की मांग की थी जिस पर मंत्री जी परीक्षा केंद्र की घोषणा भी की थी परंतु अभी तक 925 के लगभग विद्यार्थी छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्र की आस लगाए बैठे हैं परंतु घोषणा कागजी साबित हुई मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस उच्च शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं उपप्रांताअध्यक्ष डॉ. परमानंद तिवारी ने विश्वविद्यालय और प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि सैकड़ों छात्रों के हितों की अनदेखी होती है तो आंदोलन में संगठन कोई कोताही नहीं करेगा क्योंकि बिजुरी मध्य प्रदेश के छोर मैं जिले का दूर अंचल है जहां के छात्रों को कोतमा अथवा अनूपपुर आना बहुत ही कठिन है अतएव छात्रों अभिभावकों की परेशानी आवागमन का संकट और कोरोना काल को देखते हुए शीघ्र इस महाविद्यालय बिजुरी को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा का केंद्र बनाया जाए।