बिसाहूलाल का विरोध कराने किसके इशारे पर हो रहा जनविरोधी कार्य ???

0

ग्राम पंचायत बरगवां में मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदान की गई अमूल्य पंच परमेश्वर निधि का सरपंच सचिव द्वारा मनमाने ढंग से दुरुपयोग किया जा रहा है सरकार की गाइड लाइन से परे पंच परमेश्वर मद को कई भागों में लंबित रोड एवं नाली का निर्माण न करवाकर कई वर्षों से साप्ताहिक बाजार के लिए संरक्षित भूमि पर जनता के विरोध के बावजूद बाउंड्री वाल का निर्माण करवाया जा रहा है इसका दूसरा पहलू यह है कि विकास पुरुष माननीय मंत्री जी का विधानसभा चुनाव निकट है और उनके द्वारा बाजार के फरशी करण के लिए कई माह पूर्व स्वीकृति प्रदान की थी परमद मैं पर्याप्त राशि ना होने के कारण यह कार्य लंबित हो गया था आशंका जताई जा रही है और ऐसी जनमानस में चर्चा है की माननीय विशाल लाल जी का क्योंकि चुनाव सामने है अतः आनन-फानन में इस तरह का जनविरोधी कार करके उनके प्रति जनता के मन में आक्रोश पैदा किया जाए और माननीय विधायक जी की छवि खराब की जाए क्योंकि संबंधित वार्ड में उनके समर्थकों की संख्या ज्यादा है और वही उस कार्य का विरोध कर रहे हैं यह एक बहुत बड़ी साजिश का हिस्सा जान पड़ता है ऐसे ही आजादी के बाद आदिवासी बस्ती तो डोंगरिया टोला में विधायक द्वारा जो रोड निर्माण कार्य करवाया था और वहां पर स्थानीय जनता के मन में उनके प्रति जो आदर भाव जागृत हुआ था उसको धूमिल करने के लिए सरपंच के घर के पीछे अनावश्यक रूप से एक दूसरी रोड घटिया स्तर का निर्माण कार्य करते हुए कराया जा रहा है इन सभी जन विरोधी कृत्य से बिसाहूलाल जी के समर्थकों में भारी आक्रोश है और उनका कहना है कि इस तरह से सरपंच सचिव द्वारा मिलकर जो माननीय विधायक बिसाहूलाल की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है उसमें उनको सफल नहीं होने दिया जाएगा इसका हर स्तर पर पुरजोर विरोध किया जाएगा इन सारे मामले को जनपद सीईओ के संज्ञान में लाया गया है किंतु आश्चर्यजनक है कि जिन सीओ को माननीय मंत्री जी द्वारा पुनः बहाल किया गया वही वही सीईओ ऐसे कृतियों मुंका दर्शक बने खड़ा है और एक तरीके से माननीय विधायक जी की छवि धूमिल होते देख ऐसे कृत्य को अपनी सहमति प्रदान कर रहा है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed