बुढ़ार: अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा बुलडोजर

0

(अनिल लंहगीर +91 93295 37839)
बुढार। नगर में दिनोंदिन बढ़ रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासनिक अमले के द्वारा अतिशीघ्र बुलडोजर चलाया जाएगा, नगर परिषद सीएमओ सुश्री सुलेखा जाटव ने जानकारी देते हुए बताया कि परिषद की बैठक में सबसे पहला एजेंडा होगा कि नगर में अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासनिक बुलडोजर चलाया जाए साथ ही कलेक्टर एवं एसडीएम का सहयोग लेते हुए, नगर में हो रहे अतिक्रमण को अतिशीघ्र हटाया जाएगा, जिससे कि सड़कों का आवागमन दुरुस्त रहे, सुश्री सुलेखा जाटव ने जानकारी देते हुए बताया कि परिषद के द्वारा कुछ व्यापारियों को नोटिस भी जारी किया जा चुका है, इसके बावजूद भी व्यापारी अपनी दुकान सड़क के किनारे एवं सड़कों पर सामान रख रहे हैं, कुछ मुख्य स्थानों को चिहिंत किया जा चुका है जो दिनोंदिन अतिक्रमण की चपेट में है।

राधा कृष्ण मंदिर से लेकर जैतपुर चौराहे तक एवं अस्थाई रेल्वे सब्जी मंडी रेल्वे मार्केट सहित कई स्थानों में दुकानदार अपने दुकान का सेड बढ़ाकर सड़क पर कब्जा कर रहे हैं साथ ही आकर्षण साज-सज्जा करने के लिए अपने दुकानों का सामान बाहर सड़क के किनारे एवं सड़कों पर सजा रहे हैं, जिससे आवागमन प्रभावित है, सबसे ज्यादा अतिक्रमण रेलवे पुल से लेकर अमलाई चौक के बीच फैला हुआ है एवं कोतमा रोड में व्यापारियों के तानाशाही के कारण आए दिन जाम लगने की स्थिति बनी रहती है, दुकानदारों को कई बार समझाइश नोटिस दी जा चुकी है, इसके बावजूद भी दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं ।
नगर परिषद सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन-जिन दुकानदारों नोटिस मिल चुका है, वह अतिशीघ्र अतिक्रमण हटा ले, परिषद की बैठक के बाद सभी दुकानदारों को सार्वजनिक नोटिस दिया जाएगा, इसके बावजूद भी दुकानदार अगर अतिक्रमण नहीं हटाते तो परिषद को मजबूरन अतिक्रमण हटाना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed