बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

0

(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली महिला एवं बाल विकास परियोजना पाली के द्वारा स्थानीय जनपद पंचायत सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत खंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सह कार्यशाला का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीपक चौहान की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में खंड स्तरीय सभी विभाग के अधिकारी बीएमओ बीईओ बीआरसीसी जनअभियान परिषद एनआरएलएम प्रतिनिधि सामजसेवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वसहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुश्री मोनिका सिन्हा ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत गिरते लिंगानुपात को कम करने एवं शाला त्यागी बालिकाओ की बढ़ती संख्या को शत प्रतिशत शाला में प्रवेश दिलाने लैंगिक उत्पीड़न से सुरक्षा शिक्षा और रोजगार के प्रति बालिकाओ को जागरूक करने हेतु आवश्यक चर्चा की गई। इस अभियान को सफल बनाने हेतु सभी विभाग प्रमुखों व अन्य उपस्थितजन से सहयोग करने की अपील भी की गई साथ ही खंडस्तरीय समिति का गठन भी किया गया। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जानकारी भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed