ब्रेकर बना दुर्घटना का कारण, घायल जिला चिकित्सालय रेफर, ठेकेदार पर दर्ज हो मामला


जयसिंहनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर गुप्ता मेडिकल के सामने अनाधिकृत रूप से बने ब्रेकर में बाईक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे शिकायतकर्ता के शरीर में कई जगह चोटे आई हैं। शिकायतकर्ता पवन गुप्ता उम्र 32 वर्ष ने बताया कि वह रोज की तरह 25 सितम्बर की रात्रि लगभग 10 बजे के आस-पास अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी नेशनल हाईवे पर अनाधिकृत रूप से बने ब्रेकर में उनके बाईक का नियंत्रण बिगड़ गया और उनके सिर सहित शरीर में कई जगह चोटे आई, शिकायतकर्ता ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए मांग की है कि जिस ठेकेदार द्वारा उक्त ब्रेकर का निर्माण कराया गया है, वह उनका इलाज कराये और सारा खर्चा वह करे। पवन गुप्ता स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक्स-रे मशीन चलाने का कार्य करते हैं, श्री गुप्ता के पसली में ज्यादा चोट आने की वजह से उन्हें जिला चिकित्सालय इलाज के लिए रेफर कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे पर पाईप बिछाने के लिए पहले ठेकेदार ने रास्ते को अवरूद्ध किया और दूसरी ओर पाईप डालने के बाद ब्रेकर को इतना ऊंचा कर दिया कि उसमें दो पहिया वाहन फंसकर कितने ही वाहन पहले भी गिर चुके है, लोगों का कहना है कि अनाधिकृत रूप से बनाये गये स्पीड ब्रेकर के मामले में ठेकेदार के विरूद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाये।