ब्रेकिंग…चलती ट्रेन से गिरा युवक, सिर और धड़ हो गए अलग रीवा-बिलासपुर टे्रन में कर रहा था सफर, बुढ़ार स्टेशन की घटना
(सुधीर शर्मा-9754669649)
शहडोल। सोमवार की सुबह रीवा-बिलासपुर ट्रेन में सफर कर रहे एक युवक अचानक ट्रेन से नीचे गिर गया जिसके चलते वह दो तुकड़ो में बट गया, युवक गिरते ही पटरी के बीच आ गया जिससे उसका सिर और धड़ दो तुकड़ो में बट गया। घटना की सूचना मिलने के बाद शहडोल जीआरपी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। खबर है कि युवक की अभी शव की शिनाख्त नही हो सकी है लेकिन चर्चा है कि युवक धनपुरी गांव का रहने वाला है जो हादसे का शिकार हो गया। जीआरपी ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।