बड़ी खबर…टाटा मोटर्स का शोरूम सीज

5 सालों से बिना व्यापार सर्टीफिकेट के हो रहा था संचालित


(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। एनएच 43 पर ग्राम हर्री में स्थित टाटा मोटर्स का कामर्षियल आटो मोबाइल शोरूम को अभी से कुछ देर पहले परिवहन विभाग ने सीज कर दिया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आषुतोष भदौरिया, परिवहन अधिकारी उमरिया अनिमेष गणपाल और परिवहन अधिकारी अनूपपुर एल.आर.सोनवानी और परिवहन विभाग के अमले ने शोरूम में ताला जड़ दिया।
5 सालों से लगा रहा था सेंध
टाटा मोटर्स का कामर्षियल आटो मोबाइल 2014 से संचालित हो रहा था, लेकिन परिवहन विभाग से बिना ट्रेड सर्टीफिकेट के व्यवसाय कर रहा था, जिससे विभाग को राजस्व की क्षति भी हो रही थी, जबलपुर से टीआर मंगाकर व्यवसाय संचालित किया जा रहा था।
नोटिस के बाद भी नहीं चेता
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आषुतोष भदौरिया ने बताया कि 3 माह पहले मामला संज्ञान में आने के बाद कामर्षियल आटो मोबाइल को नोटिस भेजा गया था, कंपनी के द्वारा व्यापार प्रमाण पत्र (
व्यापार सर्टीफिकेट) लेने के लिए आष्वासन दिया था, साथ में शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया था, लेकिन
व्यापार सर्टीफिकेट नहीं लेने पर विभाग के नियमानुसार शोरूम को सीज कर दिया गया है।