भगवती पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन क्लास शुरू
शहड़ोल/गोहपारू। सत्र 2020 21 के प्रारंभ से ही 18 मार्च से भगवती पब्लिक स्कूल गोहपारू ने ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी है। कोरोना वायरस के संक्रमण ने स्कूलों में लॉक डाउन के चलते स्कूल में छुट्टियां घोषित कर दी की गई । इस अवधि में बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए बच्चों को घर पर ही रह कर पढ़ाई करने की पहल भगवती पब्लिक स्कूल के द्वारा की जा रही है।
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े शिक्षक व परिजन
इसके अंतर्गत बच्चों को कक्षावार परिजनों के व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया और यूट्यूब से पार्ट से संबंधित वीडियो डाउनलोड करके बच्चों को शिक्षकों द्वारा ग्रुप में भेजा जा रहा है , इस दौरान आने वाली समस्या अथवा प्रश्नों के हल के लिए बच्चे अपने शिक्षकों से फोन पर संपर्क कर सकते हैं गणित अंग्रेजी हिंदी जैसे विषयों को स्काइप के माध्यम से शिक्षक बच्चों को समझा पा रहे हैं और बच्चे उसका लाभ उठा रहे हैं।
विद्यालय की ऑनलाइन पढ़ाई से अभिभावक गण में संतोष व्याप्त है और इसके लिए उन्होंने विद्यालय के संचालक संतोष तिवारी की सक्रिया तथा स्कूल के शिक्षक गण को हृदय से धन्यवाद दिया ।साथ ही इस ऑनलाइन पढ़ाई में बच्चों के परिजनों का भी अच्छा सहयोग हो रहा है।
अच्छी पहल के वीडियो और फ़ोटो
इस आनलाइन पढाई को लेकर बच्चों और परिजनों में उत्साह बना हुआ है।यहां की भगवती पब्लिक स्कूल के कई बच्चों के फ़ोटो और वीडियोस आ रहे है।जहा इन फ़ोटो और विडिओ में बच्चे पड़ते लिखते तो कही पोयम बताते नजर आ रहे है।इनमें ज्यादा बच्चे एल के जी के है।जिनमे प्रज्ञा तिवारी,शिवम् सिंह, प्रतिज्ञा सिंह, जोया बेगम, ज्योत्स्ना कुशवाहा सहित अन्य के वीडियोस फ़ोटो आ रहे है।