भलमुडी में संचालित होने वाली माइन्स का सीएमडी ने किया निरीक्षण
Ajay Namdev- 7610528622
डोला। हसदेव क्षेत्र में खुलने वाली माइंस भलमुडी का निरीक्षण सीएमडी बिलासपुर दौरा किया गया दिनांक 26/03/19 को हसदेव क्षेत्र के राजनगर में CMD का आगमन हुआ इसमें उन्होंने क्षेत्र के खदान का निरीक्षण किया व बताया कि जल्द से जल्द ही इस भलमुडी खदान को चालू किया जाएगा व हमारा उद्देश्य ही है कि अच्छा प्रोडक्शन व अच्छा कार्य हो बिलासपुर सीएमडी के पी पंडरा के साथ सम्मिलित लोगों में डीटी आर के निगम, हसदेव जीएम अशोक कुमार उदानिया, डिप्टी जीएम सुधीर कुमार, सबएरिया आर ओ ए के नायर, संजय शिन्हा उपस्थित रहे। वही केपी पाण्डरा द्वारा पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मैं जहां भी रहा वहां पर मेरे द्वारा अच्छा कार्य व अच्छा प्रोडक्शन ही कराया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द भलमुडी में खुलने वाली माइन्स को संचालित किया जाएगा।