भारतीय वायु सेना द्वारा किये गये एयर स्ट्राइक पर जताई खुशी
Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। मंगलवार सुबह करीब 3:30 बजे भारतीय वायु सेना के 12 मिराज 2000 फाइटर प्लेन ने पाकिस्तानी सीमा में एयर स्ट्राइक को लेकर भाजपा युवा मोर्चा अनूपपुर ने पटाखें और मुह मीठा कर खुशी जताई। भाजयूमो के जिला अध्यक्ष सूनील गौतम ने कहा की पुलवामा आतंकी हमले के 13वें दिन भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत ने 29 सितंबर 2016 को उरी हमले के बाद भी पाकिस्तान पर एक सर्जिकल स्ट्राइक की थी। मंगलवार 26 फरवरी को पाकिस्तान की सीमा में वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक पिछली सर्जिकल स्ट्राइक से काफी बड़ी है। भारत के मिराज विमानों ने सीमा पार इतनी तेजी से तबाही मची कि पाकिस्तान को संभलने का मौका तक नहीं मिला। भारतीय सेना के इस कार्यवाही से पूरे भारत में खुशी है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुनील गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र सोनी, राजेश गौतम, नीलमणी पटेल, ज्ञानेन्द्र सिंह, अजय राठौर, विवेक राठौर, शिब्बू पटेल, गौरव आदि उपस्थित थें।
जनमानस ने पटाखे फोड़ मनाई खुशी
सर्जिकल हमले से अनूपपुर नगर में उत्शाह एजनमानस ने पटाखे फोड़ मिठाइयाँ बांटी। पूरे शहर में बैंड बाजे के साथ रैली निकाल जश्न मनाया। पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय से गुंज उठा शहर, तिरंगा लहरा लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक से लिए गए पाकिस्तान से बदले को लेकर खुशी जताई। देश की सेना के साथ सरकार की पुरजोर तारीफ की युवाओं का जोश उनकी बातों में नजर आया। उन्होंने देश के आत्मसम्मान की रक्षा होना इस स्ट्राइक को बताया और कहा की जब तक पाकिस्तान यैसे आतंकियों को शरण देकर नापाक हरकत करता रहेगा सरकार को उसे सबक सिखाने के लिए स्ट्राइक कर मुंह तोड़ जबाब देते रहें सभी सरकार और देश की सेना के साथ खडें हैं। प्रदर्शन मैं दिव्यांश सिन्हा, प्रवीण मरावी, प्रदीप यादव, ओमप्रकाश राठौर, दीपेश सिंह, कृष्णा दुबे एवं अन्य स्थानीय लोग शामिल हुए।