भालूमाडा में आशु कर रहा फड़ का संचालन, थाने का सिपाही बना सहायक

0


भालूमाडा में आशु कर रहा फड़ का संचालन, थाने का सिपाही बना सहायक

शुभम कोरी 9770295994
कोतमा | इन दिनों जिले में नए पुलिस अधीक्षक आने के बाद से कानूनी व्यवस्था ढीली पड़ गई है जहां जिले भर में अवैध कारोबार बेखौफ फल फूल रहे हैं आलम यह है कि थाने के एसआई और एएसआई दलाली कर थाना क्षेत्र अंतर्गत फड के संचालन में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं| अनूपपुर जिले की बात करें तो जैतहरी , भालूमाडा, कोतमा, बिजुरी पुष्पराजगढ़ , करण पठार या कहीं जाए तो संपूर्ण जिले में जुआ सट्टा रेत का अवैध कारोबार के साथ पत्थरों के भी अवैध कारोबार में खाकी वर्दी का पूर्णता सहयोग बना हुआ है जिसका जीता जागता उदाहरण भालूमाडा थाना अंतर्गत पीलीदफाई का आशु इन दिनों कॉलरी के क्वार्टर, मैगजीन ग्राउंड, शिव लहरा घाट तथा घर के बाजू से संचालित ब्यूटी पार्लर में धड़ल्ले से थाने में पदस्थ सिपाही के सहयोग से जुए की फड़ का संचालन कर रहा है|

थाने में पदस्थ सिपाही ने कराई सेटिंग
सूत्रों के अनुसार थाने में पदस्थ सिपाही ने आशु को फड़ संचालन की अनुमति के बदले शासकीय कागज में छपी गांधी की फोटो की गड्ड़ियों ले ली है , वही सिपाही ने प्रभारी के अपने चंगुल में होने की बातों की अफवाह भी थाना क्षेत्र अंतर्गत उड़ा रखी है जिससे अलग-अलग जगह अलग-अलग लोगों द्वारा जुए फड़ का संचालन बेखौफ होकर किया जा रहा है | वही खाकी के सहयोग से सफेदपोश नेताओं ने इन फड संचालकों को हरी झंडी दिखा रखी है| फड संचालक के साथ रेत के अवैध कारोबारियों में भी सफेदपोश नेताओं ने अभय दान दे रखा है|

आशु के ऊपर सत्ता पक्ष का हाथ
जुआं फड संचालन में भालूमाडा क्षेत्र में रहने वाले सत्ता पक्ष के सफेदपोश नेताओं का संरक्षण मिला है जिस की मध्यस्थता से फड़ संचालन की अनुमति खाकी से मिली है हालांकि सत्ता पक्ष के मंडल अध्यक्ष ने अपने क्षेत्र में अवैध धंधों एवं अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की बात प्रभारी एवं प्रशासन से बार-बार कहीं हैं फिर भी मंडल अध्यक्ष की बातों को दरकिनार कर सत्ता पक्ष के वरिष्ठ नेता इन संचालन में अपनी अनुमति एवं सहमति दर्ज करवाते हैं |

कोरोना कॉल का उठा रहे फायदा
कुछ दिन पूर्व थाने में कार्यरत पुलिसकर्मी मिले थे करोना पॉजिटिव जिसके बाद से तीन दिवस के लिए थाना को सील कर दिया गया था एवं प्रभारी भी पॉजिटिव आने पर कोविड-19 में भर्ती किया गया था जिसका फायदा उठाकर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधियों ने अपने कार्यों को अंजाम देना शुरू कर दिया है|

इनका कहना है
मैं तो अभी कोरोना वायरस से प्रभावित होने के कारण कोविड केयर सेंटर में हूं दरोगा को इसकी जानकारी देकर दिखाता हूं ऐसा कहीं अगर हो रहा है तो जल्द कार्रवाई की जाएगी

आरएन आर्मो
थाना प्रभारी भालूमाडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed