मंत्री जीतू पटवारी के वादाखिलाफी से दुःखी अतिथिविद्वान पहुंचे छिन्दवाड़ा
शहडोल।मध्यप्रदेश के सबसे लोकप्रिय नेता जीतू पटवारी ने नागरिकों से बडे-बडे वादे तो पूरे कर लिये लेकिन शिक्षक की लाइन मे लगें अतिथि विद्वान अब भी अपने हक से वंछित है, दशकों से प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयो में अध्यापन कार्य कर रहे अतिथि विद्वानो के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।वचनपत्र में नियमित करने का वादा किया था पर नियमित तो छोड़िए अब अतिथिविद्वान को नोकरी से निकाला जा रहा हैं, जिस वचनपत्र को जीतू पटवारी जी ने गीता और कुरान कहा था आज उसी को भुलाकर अधिकारियो के दिशा निर्देश में काम करते हुए अतिथिविद्वानो को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा हैं, जिसे आक्रोशित मध्यप्रदेश के सभी अतिथि विद्वान अब दो दिसम्बर मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ छिन्दवाड़ा जाकर उनसे अपनी नोकरी के लिए गुहार लगाएंगे । ताकि उनको और उनके परिवार को इस संकट से राहत मिल सके ,और सरकार अपने वचनपत्र में किये गए वादे को पूरा करे।
भारी संख्या में अतिथि शिक्षक का प्रदर्शन
मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने अपनी गुहार लगाने शहडोल संभाग के बुढ़ार, शहडोल,उमरिया,अनूपपुर ,कोतमा, बिजुरी ,पुष्पराजगढ़, राजनगर ,जैतहरी, वेंकटनगर, गोहपारू, जयसिंनगर, ब्यौहारी, बिरसिंहपुर ,नौरोजाबाद, मानपुर ,शासकीय महाविद्यालय के हजारों अतिथिविद्वान अपने परिवार सहित पहुँचे जिसकी जानकारी जिला संयुक्त संघर्ष के मोर्चा के उपाध्यक्ष अमित निगम सचिव बी एन उपाध्याय ने दी।