मंसूर ने असलम मंजा पर किया प्राणघातक हमला @ दर्ज हुआ मामला
Santosh Sharma:
धनपुरी-कोरोना वायरस संक्रमण के दुष्प्रभाव को बढ़ने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन लागू है जिला कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह ने भी 3 मई तक के लिए शहडोल जिले में सत प्रतिशत लॉक डाउन लागू करने के आदेश जारी किए हैं लॉक डाउन के दौरान भी धनपुरी नगर में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा लगातार गंभीर अपराध किए जा रहे हैं आज शाम लगभग 7 से 8 बजे के बीच एक युवक ने ऐसी ही गंभीर वारदात को अंजाम दिया थाना प्रभारी धनपुरी रतनांबर शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम के समय थाने में सूचना आई थी थाना क्षेत्र अंतर्गत कच्छी मोहल्ला में असलम मंजा के ऊपर प्राणघातक हमला हुआ है और उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी लेकर गए हैं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धनपुरी रतनांबर शुक्ला तत्काल दल बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी पहुंचे जहां घायल असलम मंजा से पुलिस ने उसके बयान लिए असलम मंजा ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताएं कि मोहम्मद मंसूर ने मेरे ऊपर प्राणघातक हमला किया है इस हमले में असलम मंजा के सर पर गंभीर चोट आई है प्राथमिक इलाज के बाद संभवत अब उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जाएगा धनपुरी पुलिस मोहम्मद मंसूर के ऊपर धारा 307 के तहत मुकदमा कायम करने की जानकारी दी है
मुखबिरी की शंका होने पर हुआ हमला-विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संभवत यह हमला मोहम्मद मंसूर ने असलम मंजा के ऊपर अपने भाई की मुखबिरी पुलिस को करने की शंका के कारण किया है सच्चाई क्या है यह तो पुलिस की विवेचना में सामने आ ही जाएगा फिलहाल मोहम्मद मंसूर असलम मंजा के ऊपर प्राणघातक हमला करने के बाद फरार हो चुका है जिसकी धनपुरी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है ज्ञात हो कि दोनों ही युवक अपराधी प्रवृत्ति के हैं एक नशीली दवा एवं गांजा रखने के आरोप में सलाखों के पीछे जा चुका है तो दूसरा कुछ दिनों पूर्व महिला खेल शिक्षक के साथ घर में घुसकर मारपीट करने के कारण सलाखों के पीछे रह चुका है असामाजिक तत्व लगातार धनपुरी नगर की शांति व्यवस्था चौपट कर रहे हैं