मकान किराया न देने पर मकान मालिक ने बाहर से लगाया ताला सूचना मिलते ही हरकत में आयी पुलिस,थाना गौरेला में जुर्म दर्ज, आरोपी पुलिस गिरफ्त में
शुभम कोरी-9039479141,7898119734
गौरेला। ग्राम सेमरा के ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में पढ़ने वाले 5 लड़कियां ग्राम सेमरा के फिरोज अली के मकान में किराए से रहती थी जो लॉक डाउन होने के वजह से अपने घर नहीं जा सके थे। लॉक डाउन में कुछ रियायत मिलने पर घर जाने के लिए अपने सामान को पैक कर रहे थे कि मकान मालिक फ़िरोज़ ने मकान किराया देने पर ही जाने दूंगा कहकर रात्रि में इनके कमरे में बाहर से ताला लगा दिया। सुबह 6 बजे फोन पर जानकारी मिलने पर ग्राम कोटवार एवं पंचों के साथ जाकर सरपंच द्वारा देखने पर कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ पाया गया । ताला खुलवा कर लड़कियों को बाहर किया गया। पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गौरेला को तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की सुसंगत धाराओं में अपराध पंजिबद्ध करने के निर्देश दिए। मामले की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 38 / 2020 धारा 341, 342 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी फिरोज अली को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जी.पी.एम. पुलिस द्वारा सभी मकान मालिकों से अपेक्षा की जाती है कि लॉकडाउन के संवेदनशील समय में किराएदारों से सामंजस्य बना कर रखेंगे और अनावश्यक प्रताड़ित नहीं करेंगे। प्रताड़ना की बात संज्ञान में आने पर आवश्यक क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।
अभिसेक गुप्ता की रिपोर्ट