मतदान हमारे लोकतंत्र की जान है
Shubham kori-7898119734
अनूपपुर। मतदान हमारे लोकतंत्र की जान है मतदान के बिना लोक तंत्र संभव नही है इसी तथ्य को ध्यान रखते हुए,भारत का निर्वाचन आयोग मतदान का प्रतिषत बढ़ाने अधिकाधिक जागरूकता अभियान चला रहा है, उक्त आसय के विचार डॉ. आर.आर. सिंह ने शा. तुलसी महावि. अनूपपुर में जिलास्तरीय मतदाता जागरूकता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि की आसनी से व्यक्त/उन्हूत कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. परमानंद तिवारी ने की उन्होंने कहा कि विद्यर्थियों को शिक्षण के साथ सम्पूर्ण सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहकर कार्य करना चाहिए। ताकि राष्ट्रीय एकता अखण्डता और मजबूत लोकतंत्र के भागीदार बन सके। इस हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को जिला समारोह में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभगियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में डॉ. जे.के. संत ने अपने विचार रखें तथा संयोजक रूप में आकांक्षा राठौर ने कार्य संपादन किया। जिले के अन्य महाविद्यालयों से कार्यक्रम में शामिल हुये। जिनमें पुष्पराजगढ़ महावि. कृष्ण कुमार चन्द्रवंषी 12 छात्र/छात्राएं , कोतमा शैली अग्रवाल 6 छात्र/छात्राएं, जैतहरी राजकुमार सिंह 5 छात्र/छात्राएं, राजनगर डॉ. माया पारस (प्रभारी प्राचार्य) 2 छात्राएं। महाविद्यालय के कई कर्मचारी प्राध्यापक गण डॉ. देवेन्द्र सिंह बागरी, संगीता बासरानी, प्रीति वैष्य, अजय राज सिंह राठौर, अमित भूषण द्विवेदी, कमलभान पटेल, संतोष सिंह सोलंकी, संतोष सिंह, रामाश्रय भारिया, तरन्नुम सरवत, कुष्णचंद सोनी, रवीन्द्र चटर्जी के साथ अन्य महाविद्यालय परिवार भी उपस्थित रहें ।