मनमोहन के अथक प्रयासों से नियमित दौड़ेगी चिरमिरी – चंदिया पैसेंजर

0

मनमोहन के अथक प्रयासों से नियमित दौड़ेगी चिरमिरी – चंदिया पैसेंजर

अनूपपुर। कोरोनाकाल से ही देशभर में लोकल ट्रेनों का परिचालन बंद था तो कई गाड़ियां सही समय से नही चल रहा है। लंबे समय से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आम जनमानस की परेशानी को देखते हुए कोतमा के भाजपा युवा नेता मनमोहन ताम्रकार द्वारा लगातार रेल मंत्री को पत्र लिखा जा रहा है। मनमोहन द्वारा चिरमिरी से संचालित होने वाली चिरमिरी चंदिया रोड पैसेंजर 58221 का परिचालन बंद व नियमित नहीं हो रहा है। जिससे ग्रमीण क्षेत्र के जनता को चंदिया या चिरमिरी जाने वाले यात्रियों को कई गुना पैसे खर्च करके बस या निजी वाहन करके जाना पड़ रहा है, ताम्रकार ने अपने लेटर पैड में चिरमिरी – चंदिया रोड पैसेंजर 58221 के पुनः नियमित परिचालन एवं सतना तक बढ़ाए जाने की मांग की थी। जिस जान आकर्ष करते हुए रेल मंत्री द्वारा आम जनमानस के सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए चंदिया से चिरमिरी और चिरमिरी से चंदिया तक ट्रेन का पुनः परिचालन शुरू कर दिया है। जिस से आम जनमानस में खुशी व्याप्त है। मनमोहन सरकार द्वारा समय-समय पर आम जनमानस की सुविधा के लिए प्रशासन शासन से विभिन्न मांग की जाती रही है। अप मांग पर प्रशासन की कार्यवाही किए जाने से श्री ताम्रकार द्वारा प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है वहीं उन्होंने कहा है कि भविष्य में भी अगर आम जनमानस के लिए किसी भी प्रकार की सेवा की आवश्यकता पड़ी तो हर संभव प्रयास कर आम जनमानस की सेवा में लग जाऊंगा। उन्होंने बताया कि इस समय रेलवे की तानाशाही रवैया के कारण लोकल किराया 10 रुपये से बढ़कर 30 रुपये हो गया है, स्पेशल ट्रेन के नाम पर रेलवे आम जनमानस को लूट रही है जिसको लेकर मैंने पत्र लिखा है जल्दी सुनवाई नहीं होती है तो रेलवे मंत्री से मिलकर आम जनमानस के लिए उक्त सुविधा बहाल कराए जाने की भी मांग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed