महिला को ब्लैकमेल करने वाला धराया
(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोदी नगर में रहने वाली महिला ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि रजनीश नामदेव द्वारा ब्लैकमेल कर रहा है, घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने परिजनों के साथ अमरकंटक घूमने गई थी, वाहन चालक रजनीश पिता कैलाश नामदेव उम्र 25 वर्ष निवासी पाली हाल शौखी मोहल्ला द्वारा धोके से उसका मोबाइल नंबर व फोटो प्राप्त कर कई बार उससे मिलने का आग्रह किया, बाद में उसे उन्हीं फोटो के आधार पर ब्लैकमेल करने लगा तथा अपने एक अन्य सहयोगी नीतू रस्तोगी से मिलकर उसके घर के जेवर आदि गिरवी रखकर 02 लाख 40 हजार रूपये प्राप्त कर लिये, तथा लगातार धमकी देते रहे कि तुम्हारे पति को बता दूंगा।
रिमांड में पूछताछ जारी
पुलिस ने धारा 420, 384, 120 बी, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था, आरोपी रजनीश नामदेव को पाली से गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ की गई, जिसने जुर्म स्वीकार किया, आरोपी से पुलिस रिमांड में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने ठगी गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है, उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक नित्यानंद पाण्डेय, एम.पी. अहिरवार, आरक्षक पुरूषोत्तम सिंह, गिरीष मिश्रा, अमर सिंह की भूमिका रही।