महीनों से जन सेवा कर रहे मेकल क्लब के भोजन कार्यक्रम का कलेक्टर ने किया समापन@Anuppur News

0

अनुपपुर।

कार्यक्रम में आज सोनिया मीणा कलेक्टर ,ओम प्रकाश द्विवेदी एम० ए० सोलली पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन अतिष्पुलिस अधीक्षक , कमलेश पुरी एस डी एम. अनुपक, भागीरथी लहरे श्रीराम स्थाओ एस. और परस्ते, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय की उपस्थिति में मरीजों के परिजनों भोजन वितरित किया गया, समा आज पूड़ी, सब्जी पुलाव, रसगुल्ला हलुआ, पानी की बोतल 67 विवरण किया था कि अनब्लाक होता की इस लिये आज इस कार्यक्रम को समाप्त कर दिया

मेकल क्लब के अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी एवं सचिव रईस खान द्वारा बताया गया कि इस कोरोना महामारी के चलते जहां लोग अपने घर से बाहर नही निकलते है वही क्लब के सारे साथी इस कार्य को पूरे तन-मन-धन के साथ प्रातः 9 बजे से दोपहर 1बजे तक मिलकर सम्पन्न करते है। दोपहर 1 बजे भोजन वितरण के बाद ही सदस्य अपने घरो के लिये प्रस्थान करते है। मरीजो के परिजनांे हेतु भोजन व्यवस्था का सम्पूर्ण कार्य सर लगन पैलेस में किया जाता है। यहां क्लब के समस्त साथी और पैलेस का स्टाफ मिलजुलकर इस कार्य को पूर्ण करता है। इस कार्य हेतु समाज का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस महामारी में भी सामाजिक दायित्वो का निवर्हन करना ही मनुष्यता है ।
इस कार्य में क्लब के हमारे साथी अशोक यादव, डा0 ए.विश्वास,अजय सिंह, रामनारायण पटेल, परेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता,अजय पटेल,महेन्द्र त्रिपाठी,चन्द्रभूषण त्रिपाठी,आशीष तिवारी,पुष्पेन्द्र तिवारी, पुष्पेन्द्र पाण्डेय, डाॅ0 प्रमोद मिश्रा, धर्मेन्द्र चैबे, राजकिशोर तिवारी, मनोज शर्मा, हाजी एहसानुल हक, हाजी रज्जाक के साथ ही बीजू थामस, पीआरटी इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डा. देवेन्द्र तिवारी, श्रीनाथ चाट भंडार के संचालक अन्नू केशरवानी, लगन पैलेस के मैनेजर मुन्ना भाई एवं पैलेस के समस्त कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed