5 दिनों में पुलिस ने किया गिरफ्तार

(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
धनपुरी। अनूपपुर जिले के ग्राम सकोला थाना चचाई निवासी मनीराम पाठक पिता स्व. बेनीराम पाठक उम्र 58 वर्ष ने 16 फरवरी को थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अमलाई ओसीएम में सीनियर माईनिंग सरदार के पद पर नौकरी करते है, 15 फरवरी को अपने साथी शैलेन्द्र मिश्रा से साथ रात्रि 10 बजे से डम्प यार्ड ड्यूटी पर था, रात्रि करीब 12 से 1 बजे के बीच करीब 8 से 10 लोग हाथ में लाठी-डण्डा, राड, तलवार लेकर आये और डोजर को रोककर उसकी टंकी का लाक तोड़कर डीजल तथा आसपास रखे लोहे के कबाड़ चोरी करने लगे, मनीराम तथा शैलेन्द्र मिश्रा के चिल्लाने तथा शोर मचाने पर इन्हें राड तथा डण्डों से मारपीट करने लगे। आवाज सुनकर कालरी के गार्ड एवं कर्मचारी आ गये, जिन्हें देखकर उक्त लोग भाग गये।
न्यायालय से पहुंचे हवालात
शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 382, 34 के तहत मामला कायम कर अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई। मुखबिर की सूचना पर आरोपी दिलीप कोल पिता पाण्डेय कोल उम्र 20 वर्ष तथा सूरज कोल पिता लालू कोल उम्र 19 वर्ष को पकड़ा कर पूछतांछ करने पर उसने अपने साथी हरि कोल, लव कोल, गोलू कोल, कमलेश कोल, दीपक कोल, लल्लू कोल, राजा कोल के साथ मिलकर उपरोक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया, दोनों आरोपियों से डण्डा, तथा राड जब्त कर न्यायालय बुढ़ार में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।
इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ला, उप निरीक्षक नंदूलाल प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक विनोद तिवारी, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र तिवारी, गजेन्द्र सिंह, आरक्षक शंकर प्रजापति, कृष्ण यादव, शिवराखन सिंह का सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed