माता व पत्नी की पुण्यतिथि पर भंडारा का आयोजन
Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। जिले के एडवोकेट संतोष अग्रवाल के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वह अपने पूज्यनीय माता गणेशी देवी के चौदहवीं पुण्यतिथि व धर्मपत्नी श्रीमती अनीता अग्रवाल की सातवीं पुण्यतिथि निज निवास स्टेट बैंक के सामने 31 जुुलाई दिन बुधवार को विशाल भण्डारा का आयोजन कर मनायेगें। भण्डारा प्रसाद दोपहर12:30 से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा। एड० सतोष अग्रवाल व होटल गोविन्दम के संचालक पंकज अग्रवाल ने सभी से भण्डारा प्रसाद ग्रहण करने की आग्रह की है।