मात्र 20 घंटे में फारेस्ट टीम ने शिकारियों के आरोपियों को पकड़ा
आकाश गुप्ता रिपोर्टर✍✍
अनूपपुर के वन मंडलअधिकारी महोदय एवं उप मंडलअधिकारी महोदय अनूपपुर के निर्देशन में वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर मार्गदर्शन में परिक्षेत्र सहायक फुनगा आर० पी० पटेल दिनांक 20/10/2021 को मुखविर की सूचना पर वनविभाग की टीम द्वारा रात्रि 10:50 pm बजे अनूपपुर से बीट पोडी अंतर्गत स्वराज क्षेत्र में ग्राम बरबसपुर के सौरहा टोला निवासी कोदूराम पिता धनीराम भैना के घर के आंगन में दो व्यक्ति जंगली सुअर के पक्के मांस को खाते वक्त पाया गया जिसमें खुद घर मालिक एवं भगवान दास पिता सुकुरदीन रौतल निवासी सौरहा टोला खुद मौके से मिले जिनसे पूछताद, दौरान उनके निशानदृष्टि पर 03 अन्य आरोपियों जिनमे रमेशा पिता जोकुल प्रसाद कोल व छलकू पिता महंगू अगरिया निवासी- बरबसपुर के शिकार प्रकरण क्रमांक- 4675/10 दिनांक 21/10/2021 को वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972की धारा 2(16)(ब),9,39,50,51 के तहत न्यायालयीन कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया में सम्मिलित पाये जाने पर न्यायालीन कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया एवं 01 अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
परिक्षेत्र सहायक फुनगा आर० पी० पटेल परिक्षेत्र सहायक अनुपपुर एस० के. श्रीवास्तव, बीटगार्ड पोड़ी राजीव कुमार पटेल ,बीटगार्ड दैखल (पश्चिम)राजमणी सिंह, बीटगार्ड दुधमानिया बालसिंह परस्ते बीटगार्ड फुनगा राकेश रौतेल एवं बीरगार्ड सोनमोहरी राजबली साकेत एवं सुरक्षाश्रमिक अरुन परेल व अनिरुद्ध प्रसाद मिश्रा का महत्वपून योगदान रहा।