मानपुर में फल-फूल अवैध कबाड़ का व्यवसाय
कानून व्यवस्था पर उठने लगे सवाल
(नरेन्द्र यादव )
उमरिया। कबाड़ के व्यवसाय करने के लिए स्पष्ट नीति नियम न होने से यह अवैध धंधा जिले के जनपद क्षेत्रों में अब पैर पसार रहा है, छोटे कबाडिय़ों को इस धंधे के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं होती न कोई स्टॉक का हिसाब रखना पड़ता है, इसका फायदा उठाकर कबाड़ के धंधे के मास्टरमाइंड बाहर के लोगों को लाकर जिले के मानपुर जनपद मुख्यालय में व्यवसाय शुरू करा दिया है। जिसकी आड़ में जमकर चोरी के माल की खरीदी बिक्री होने की चर्चा पूरे क्षेत्र में व्याप्त है।
अवैध व्यापार पर संदेह
मानपुर थाना क्षेत्र में अवैध कबाड़ का धंधा जोरो पर है और कबाड़ के इस धंधे में चोरी और अपराध बढऩे की संभावनाएं प्रबल होती जा रही है, क्षेत्र में दिन-दहाड़े सार्वजनिक स्थानों से सायकल और बाइक चोरी हो रही है, सायकल चोरी होने पर अमूमन लोग थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते, क्योंकि पुलिस इसे छोटा मामला बताकर ध्यान नहीं देती और यदि रिपोर्ट लिख भी जाए तो भी अक्सर ये वापस नहीं मिलते, लोगों ने इसके पीछे कबाड़ से जुड़े अवैध व्यापार पर संदेह जताया है।
नहीं होती कार्यवाही
स्थानीयजनों में चर्चा है कि कबाड़ का अवैध व्यापार चोरी के माल को खपाने का एक उपयुक्त माध्यम है, इसके बावजूद स्थानीय थाने की पुलिस इस अवैध व्यापार पर नकेल कसने के लिए कोई कार्यवाही नही की है। जबकि कबाड़ के अवैध व्यापार के रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं, जिसका खामियाजा लोगों को चोरी के बढ़ते मामलों से भुगतना पड़ रहा है, जनपद क्षेत्र की कानून व्यवस्था चाक-चौबंद करने के साथ ही कबाड़ के अवैध व्यापार पर रोक लगाने की मांग भी की है।
अनजाने में अपराध में हिस्सेदारी
लोगों का कहना है कि अवैध कबाड़ का व्यापारी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किशोरों को चोरी करने के लिए प्रेरित करता है, ये किशोर पारिवारिक व सामाजिक मार्गदर्शन नहीं मिलने से घरों के आस-पास फेंके गए कचरे में से कबाड़ चुनते हैं, बाद में इन बच्चों पर पारिवारिक नियंत्रण नहीं होने के कारण नशे के गिरफ्त में आ जाते हैं और अपनी आवश्यकता पूर्ति के लिए चोरी के धंधे में उतर जाते हैं, कबाडिय़ों को चोरी का लोहा बेचकर इन्हें आसानी से पैसा मिल जाता है, जिससे ये धीरे-धीरे अनजाने में अपराध के हिस्सेदार बनते जाते हैं।
इनका कहना है…
मुझे जानकारी नहीं है कि थाना क्षेत्र में कितने कबाड़ के ठीहे संचालित हैं, जांच की जायेगी।
वर्षा पटेल
थाना प्रभारी, मानपुर