माहेश्वरी समाज का होली मिलन समारोह 15 मार्च को
Shubham kori-9039479141,7898119734
अनूपपुर। माहेश्वरी समाज अपनी तमाम गतिविधियों के साथ अपने समाज के साथ होली एवं दीपावली मिलन समारोह भी आयोजित करते आया है। उसी श्रृंखला में 15 मार्च 2020 को स्वामी विवेकानंद स्मार्ट सिटी अनूपपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन शहडोल में समाज के वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में सुनिश्चित किया गया है। ष्होली मिलन का कार्यक्रम रविवार 15 मार्च 2020 को अनूपपुर में स्वामी विवेकानन्द स्मार्ट सिटीमे आयोजित करने का निश्चय किया गया है। यह समारोह समय सुबह 10:30 से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसमें महेश्वरी समाज के शहडोल, अमलाई, चचाई, जैतहरी, धनपुरी, बुढार, कोतमा के लोग शामिल होंगे। उक्त आशय की जानकारी माहेश्वरी समाज शहडोल जिला अध्यक्ष सुनील मंत्री ने दी।