मिली भगत कर शासन को लगाया गया करोड़ों का चूना

बनते ही टूटने लगी भ्रष्टाचार की सड़क
ब्योहारी। लोक निर्माण विभाग के उप संभाग में पदस्थ एसडीओ वर्षा मिश्रा एवं विभाग के इंजीनियर की निगरानी में करोड़ों रुपए की लागत से ब्यौहारी से पोड़ी, मानपुर तक लगभग 30 किलोमीटर की कंक्रीट सड़क का निर्माण कराया गया। जो बनते ही टूटने लगी है। ब्यौहारी से पोंडी कला, सोन नदी के पुल तक बनाई गई आरसीसी सड़क जगह-जगह दरक कर टूटने लगी है। जिसका निर्माण रीवा के कांग्रेसी नेता अभय मिश्रा की कंपनी उदय इन्फ्रा.प्रा.लिमिटेड कम्पनी रीवा के द्वारा 33706751 लाख रुपये में कराया गया है। जिसका काम अभी कुछ ही माह पूर्व पूरा कराया गया है।
घटिया स्तर का मटेरियल
लोक निर्माण विभाग की निगरानी में बनाई गई पोंडी-मानपुर सड़क में घटिया और अमानत स्तर के मटेरियल का उपयोग कर बनाया गया है। जिससे पूरी कांक्रीट सड़क पर दरारें और गड्ढे साफ देखे जा सकते है। जिससे यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उक्त सडक निर्माण के काम में ठेकेदार और विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने मिलकर भ्रष्टाचार की ऐसी इबारत लिखी जिससे शासन को करोड़ों का चूना लगा। मनमानी तरीके से बंदरबांट कर निर्मित कराई गई कांक्रीट सड़क कुछ ही दिनों में टूट-फूट कर खत्म हो जाएगी।
वाइब्रेटर का नहीं हुआ उपयोग
सड़क निर्माण में मिट्टी युक्त रेत और घटिया सीमेंट का उपयोग किया गया, वहीं एस्टीमेट के अनुसार लोहे भी नहीं डाले गए लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान वाइब्रेटर का भी उपयोग नहीं किया गया, वहीं निर्धारित मापदंड की अनदेखी करते हुए सड़क का निर्माण कराया गया है। जिसकी जवाबदारी लोक निर्माण विभाग के उपसंभाग कार्यालय मे विराजमान भ्रष्ट अधिकारियों की तय होनी चाहिए।ग्रामीणों ने बताया कि रीवा के राजनैतिक रसूखदार की कम्पनी द्वारा विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत कर अनियमितता पूर्ण कार्य करा शासन को लम्बा चूना लगाने के आरोप लोगों ने लगाएं है।
आये दिन होती है दुर्घटना
ब्यौहारी से पोडी मानपुर तक कांक्रीट की बनाई गई सड़क जगह-जगह पर दरक गई है और पूरी सड़क पर छोटे-बड़े अनेकों गड्ढे बन गये है। सीमेंट, गिट्टी से बनाई गई सड़क निर्माण के दौरान उस पर पानी की तराई सिंचाई भी नहीं की गई और ना ही निर्माण के दौरान वाइब्रेटर का उपयोग किया गया। सड़क बनाने के बाद अगल-बगल मिट्टी डाल पट्टी भी नहीं बनाई गई। जिससे सड़क पर चलने वाले तेज रफ्तार वाहन सड़क से नीचे उतर जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होते है। ग्रामीणों ने उक्त निर्माण कार्य की उत्तरी टीम गठित कर जांच कराने की मांग की है और यह दावा भी किया है कि निष्पक्ष जांच होने से ठेकेदार सहित विभाग में बैठे जिम्मेदार अधिकारी निश्चित रुप से कटघरे में खड़े नजर आऐंगे। इस सम्बंध में जब लोक निर्माण विभाग के ई डी.के.खरे से इस सम्बंध में उनके मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल बंद बताता रहा।

इनका कहना है
कांक्रीट सड़क में क्रेक आना कोई बड़ी बात नहीं है ठेकेदार उसे ठीक करायेगा तभी उसका फाइनल पेमेंट होगा।
 बर्षा मिश्रा
एसडीओ, पीडब्ल्यूडी

You may have missed