मिश्रा-राय हजम कर गए लाखों, रेत के कारोबार में चिलम के कारोबारी
shrisitaram patel-997792238
मिश्रा-राय हजम कर गए लाखों
विराट नगरी, मैकलांचल/ खदान में छापा तो पडा, वाहन भी पकडाये, लेकिन महराज और लाल साहब की जोडी से मिश्रा और राय ने लाखों रूपए डकार लिये। जिसके पीछे कानूनो और नियमों की दुहाई दी गई। बडी कार्यवाही की धौंस भी दिखाई गर्ई, लेकिन कप्तान और मुखिया को अंधेरे में रखकर बाबा के शहर में दोनो ने जमकर मलाई लूटी। भुर्सी में जो हुआ वह किसी से छुपा नही है।
रेत के कारोबार में चिलम के कारोबारी
पनही की आड में चिलम का कारोबार कर के प्रकाश फैलाने वाले इन दिनों अपनी किश्मत जमीन के कारोबार के साथ ही रेत के अवैध कारोबार में भी आजमा रहे है। पंडित जी, लाल साहब के साथ इन दिनों अंधेरे में रेत के अवैध ठीहो पर जमकर जाम छलक रहे है और चिलम के साथ ही रेत का अवैध कारोबार भी बेदस्तूर जारी है।
हनी के जाल में परिवहन
टै्रप करके परिवहन, प्रशासन और वर्दीधारियों को अपने विष के धर में रखने वाली के मायाजाल में इन दिनों परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ भी कई और रडार में है। हनी टै्रप का मामला जिस तरीके से उजागर हुआ और डूबते सूरज की तरह अंत की ओर चला गया, वैसा ही कुछ हाल इन दिनों छत्तीसगढ के बार्डर से लेकर विराट नगरी तक देखने को मिल रहा है।
अंक गणित के फेर में शोभा
धरम की आड लेकर शोभा फिर से खिलखिला रही है, भले ही कारोबार काला क्यो न हो, लेकिन कोयलांचल में गंदा है पर धंधा है की तर्ज पर इन दिनों जमर फल-फूल रहा है। कलियां भी गुलजार हो रही है, कर्जदार भले ही पीछा न छोडे, लेकिन फिर से चमक उठे कारोबार के चलते खेल नये परवाने चढ रहा है।
अनूपपुर से सीताराम पटेल