मुख्यमंत्री को हवाई पट्टी में दी गई विदाई

(कमलेश यादव+91 96444 00995)
शहडोल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कटनी में पूज्य संत दद्दा जी को कटनी स्थित दद्दा जी आश्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करनें के पश्चात हवाई पट्टी उमरिया पहुंचे। वहां उपस्थित लोगों से भेंट करने के पश्चात वायुयान द्वारा भोपाल के लिए रवाना हुए। उनके साथ प्रदेश शासन के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, सांसद विष्णु दत्त शर्मा, सुहास भगत भी थे।
हवाई पट्टी उमरिया में संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमांन्द्री सिंह , विधायक जयसिंह मरावी, संजय पाठक , शिवनारायण सिंह, मनीषा सिंह, आयुक्त नरेश पाल, पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन जी जनार्दन , पुलिस उप महानिरीक्षक पी. एस. उइके, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा , अपर कलेक्टर अंशुल गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, एसडीएम बांधवगढ़ अनुराग सिंह तथा जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।