मुख्यालय से सटे फतेहपुर में पहुंचा कोरोना @ शहर में फिर सतर्कता की जरूरत
(अनिल तिवारी) शहडोल शुक्रवार की रात शाम कोरोना संक्रमित एक और मरीज की रिपोर्ट सामने आई है, मुख्यालय शहडोल से सटे ग्राम फतेहपुर के निवासी युवक की बीते दिनों ही सैंपल लेकर उसकी जांच की गई थी, यह युवक भी मुंबई से यहां बीते दिनों में आया है, देर शाम इसके रिपोर्ट आने के बाद युवक को उसके घर से मेडिकल कॉलेज लाया गया है युवक में कोरोनावायरस के लक्षण पाए जाने के बाद चिकित्सकों ने उसे घर पर ही क्वॉरेंटाइन करके रखा था।
शहर से कुछ ही फतेहपुर में पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला अलर्ट हो गया है। जिले में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिले में कोरोना के 6 सक्रिय मामले हो गए है। कुल 12 मामलों में से 6 पहले ही ठीक होकर घर जा चुके है। अब तक लगभग 450 लोगो के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा चुका है।
चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डॉ. व्हीएस वरिया ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद टीम मौके पर पहुंच गई है ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर राजेश मिश्रा मौके पर हैं। युवक के परिवार को भी मेडिकल कालेज में रखा जाएगा।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व्ही. एस वरिया और कोविड़-19 नोडल अधिकारी अंशुमान सुनारे आदि ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।