मुन्ना के खिलाफ दर्ज करवाओं शिकायत

0

मुन्ना के पक्ष में राकेश की पत्नी ने दिये बयान

(रामनारायण पाण्डेय+9993811045)
जयसिंहनगर। राकेश कुशवाहा (रक्कू) ने नगर परिषद अध्यक्ष अशोक पांडे के चरित्र पर पिछले सप्ताह उंगली उठाई थी, जबकि राकेश कुशवाहा की पत्नी ने इन सभी बातों का खण्डन किया है, राकेष की पत्नी ने बताया कि अशोक पांडे के पद जलन रखने के कारण मेरे पति द्वारायह सब किया गया है, इस साजिश का खुलासा करते हुए राकेश कुशवाहा की पत्नी ने थाने में जाकर अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई उसने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि अशोक पांडे और उसका किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं था बल्कि पैसो के कारण राकेश कुशवाहा अशोक पांडे को फंसाने की कोशिश कर रहा है, राकेष की पत्नी ने बताया कि पीएम आवास का पैसा ना आने के कारण राकेश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पैसे लौटे देने के एवज में मदद की थी, जब पैसा वापस मांगा गया तो राकेश द्वारा अशोक पांडे को बदनाम करने व जान से मारने की कोशिश की गई, शिकायत में राकेष की पत्नी ने यह भी बताया कि 17 तारीख की रात तकरीबन10-11बजे रास्ते में अशोक पांडे और राकेश(रक्कू) की मुलाकात हो गई, जिस पर अशोक पांडे द्वारा पैसों की मांग की गई, जिस पर राकेश कुशवाहा ने गाली गलौज कर मारपीट करने लगा, जिससे अशोक पांडे जमीन पर गिर पड़े। वहीं एक तरफ राकेश कुशवाहा द्वारा मीडिया को यह बताया गया कि उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है, जबकि राकेश कुशवाहा द्वारा ही नगर अध्यक्ष को मारने का प्रयास किया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed